पिथौरागढ़ के सिद्धार्थ पाठक भारतीय सेना में बने अफसर OTA चेन्नई से किया पासआउट
सीमांत जिले पिथौरागढ़ के युवा सिद्धार्थ पाठक भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। सिद्धार्थ पाठक के सेना में अफसर बनने से जिले के लोग गौरवान्वित हैं।
नगर के ऐन्चोली वर्कशॉप के नज़दीक में रहने वाले सिद्धार्थ पाठक पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बने। बीरशिबा पब्लिक स्कूल से शिक्षा लेने के बाद LSM GPGC पिथौरागढ़ से ग्रेजुएशन पूरी की।
बिना किसी कोचिंग के 19 इलाहाबाद से SSB रिकमेंड हुए। सिद्धार्थ पाठक के भारतीय सेना में अफसर बन जाने पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें NCC से मिली।
मूल रूप से पुनग्राऊं पट्टी के भटी गांव के रहने वाले स्वर्गीय बद्रीदत्त पाठक के प्रपौत्र, श्री नारायण दत्त पाठक के पौत्र सिद्धार्थ पाठक OTA चेन्नई से पासआउट होने के साथ भारतीय सेना में अफसर पद पर तैनात हो गए हैं।
सिद्धार्थ के पिता दिनेश चंद्र पाठक स्वयं का व्यवसाय करते हैं। माता सुमन पाठक प्राइवेट जॉब करती हैं। सिद्धार्थ ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही भारतीय सेना में जाने का लक्ष्य तय कर लिया था। कड़ी मेहनत से आज उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल किया।