अरे भाई पुलिस नही होती तो कैसे पार करते नाले को देखिये
चमोली पुलिस लगातार चार धाम यात्रा पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है.
ऐसे में शनिवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविन्द घाट में उफनते नाले में एक वाहन फस गया,गोविंद घाट में कार्यरत
उप निरीक्षक नरेन्द्र रावत ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वाहन को जेसीबी में बाध कर दुर्घटना होने से उसमे सवार लोगों का जीवन बचाया।इस बीच कुछ यात्री भी मदद करने को पहुच गये
आपको बताते चलें कि चमोली जनपद के अलग-अलग स्थानों पर बारिश के चलते लगातार भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है .ऐसे में भूस्खलन वाले स्थानों पर पुलिस तैनात है. जो आवाजाही कर रहे
राहगीरों की सुरक्षा में 24 घंटे तत्पर रहते हैं. बद्रीनाथ एवं हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को भी इन भूस्खलन वाली स्थानों से होकर अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ती है ऐसे में मित्र पुलिस इन सभी की सुरक्षा के लिए हर जगह तैनात हैं।