बागेश्वर- सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने हेतु की गयी औचक चैकिंग-
वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा *सिंगल यूज प्लास्टिक* के इस्तेमाल पर रोक लगायी गयी है जिसके अनुपालन हेतु आज दिनांक 30.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक द्वारा शासकीय अधिकारी नगर पालिका व तहसीलदार बागेश्वर के साथ संयुक्त रुप से* थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित 35 दुकानों व प्रतिष्ठानों को चेक किया गया।
03 दुकानों से कुल 09 किलोग्राम प्लास्टिक से बने कैरी बैग व डिस्पोजल बरामद करने पर *1.गिरीश तिवारी पुत्र श्री बाला दत्त तिवारी निवासी स्टेशन रोड बागेश्वर, 2.मयंक साह पुत्र जगदीश लाल साह निवासी कत्यूर बाज़ार, 3.हेमंत तिवारी पुत्र श्री मोहन चन्द्र तिवारी निवासी दुग बाजार* का चालान कर 6500/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया ।
जिन दुकानों से कम मात्रा में प्रतिबंधित कैरी बैग्स बरामद हुए, उन्हें भविष्य के लिए हिदायत दी गयी। उक्त दुकानों व प्रतिस्ठानों से बरामद कैरी बैग व प्लास्टिक की सामग्री को कब्जे में लिया गया तथा भविष्य हेतु कड़ी हिदायत दी गयी तथा सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर सहयोग करने की अपील की गयी ।
।
*अभी तक के अभियान में कुल 55 किलोग्राम Single Use Plastic बरामद की जा चुकी है।*
*अभियान लगातार जारी है।*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया