अगले 24 घंटे के हाई अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री का जिला अधिकारियों को निर्देश
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तराखंड में 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया गया है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ने राज्य के सभी 13 जनपदों में आपदा को लेकर जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट मूड पर रहने के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है
कि इस बार मानसून सत्र से पहले ही सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में भूस्खलन, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि होना सामान्य घटना है
लेकिन आपदा जैसे हालात में सरकार भी अलर्ट है, सीएम धामी ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार सरकार भी अपनी तैयारी पर है।