अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने भांग की खेती नष्ट करने चलाया अभियान

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदीप कुमार राय SSP ALMORA के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट* के नेतृत्व में थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा भांग की खेती को

नष्ट करने का अभियान चलाया गया जिसके तहत थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम गौचर द्वाराहाट में भांग की खेती को नष्ट किया गया।

नशा मुक्ति अभियान के तहत *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट* द्वारा गौचर में कुमांऊ इंजनियरिंग कॉलेज के स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे क्षेत्र के नवयुवकों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए,

उन्हे नशे का सेवन न करने एवं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की गयी तथा उन्हें नशे की रोकथाम के उपाय बताये गये तथा क्षेत्र की जनता से अपील की गयी कि जहां कही भी क्षेत्र में भांग की खेती व जंगली भाग उगी हो उसे मिलकर नष्ट करे। ताकि क्षेत्र के नवयुवक चरस एवं गांजे के नशे से दूर रहे

*थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा चलाया गया सघन वाहन चैकिंग अभियान*

थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2022 को सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया गया जिसमें *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट* द्वारा स्वयं थाना क्षेत्र में व *चौकी प्रभारी उप नि0 अवनीश कुमार*

द्वारा बग्वालीपोखर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *13 वाहन चालकों* के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी जिनसे मौके पर *8000/- रुपये* का जुर्माना वसूलागया।

*थाना सल्ट*
दिनांक 27.07.22 नशे के विरुद्ध अभियान के तहत *थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद* एवम् थाना सल्ट के कर्मचारी गण द्वारा थाना सल्ट में ग्राम डोटियाल , इकूखेत  एवम सराएखेत क्षेत्रांतर्गत

अभियान चलाकर खेतो में उपज रही भांग के पौधो को नष्ट किया गया एवम् स्थानीय जनता को जागृत करते हुए अवगत कराया गया की नशे से भावी पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है जहा भी भांग के पौधो पाए जाते है दिखाई देता है तो उन्हें नष्ट कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *