क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण।
क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण।
शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर* द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर में सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में उपस्थित सभी *कर्मचारियों को सस्त्राभ्यास कराते हुए बलुआ ड्रिल में प्रयोग होने वाले रबर बुलेट और अश्रु गैस के बारे में जानकारी दी और उसके प्रयोग का अभ्यास कराया गया।*
➡️पुलिस लाईन बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा लाईन कार्यालय, गणना कार्यालय, कैन्टीन, भोजनालय, व्यायामशाला, परिवहन शाखा, स्टोर तथा बैरिक आदि का मुआयना किया गया और कार्यालयी अभिलेखों, आपदा उपकरणों व शस्त्रागार में मौजूद अस्लाह/कारतूसों आदि का निरीक्षण किया गया।
महोदय द्वारा बैरिक, भोजनालय व वाहनों की साफ-सफाई/रखरखाव ठीक रखने, आपदा उपकरणों का जायजा लिया और, स्टोर कार्यालय के सामान को व्यवस्थित तरीके से रखे जाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
➡️महोदय द्वारा लाईन में मौजूद अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी पारिवारिक/विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तो किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई समस्या होना नही बताया गया। साथ ही प्रतिदिन संतुलित आहार लेने, योग व्यायाम करने और ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नशे से दूर रहने हेतु बताया गया। महोदय द्वारा वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध के कारणों एवं इनसे बचाव के सम्बंध में जानकारी देते हुए *“उत्तराखण्ड पुलिस एप”* डाउनलोड करने हेतु बताया।
➡️कोरोना संक्रमण के वैरियंट से बचाव हेतु कोविड गाइड लाइन का पालन करने व *आपदा सीजन के चलते किसी भी प्रकार की आपदा होने पर आपदा से निपटने के लिये तैयारी की हालत में रहने हेतु निर्देशित किया गया।*
निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, श्री शिवराज सिंह बिष्ट रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया