अभी अभी यहाँ एनएच मे दो कारों की जोरदार भिड़ंत उद्योग विभाग चंपावत के महाप्रबंधक सहित तीन लोग घायल
चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के समीप कारों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं गनीमत रही कार में लगे एयरबैग खुलने से कार सवारों को गंभीर चोटें नहीं आई सूखीढांग में लीसा डिपो के समीप चम्पावत से टनकपुर को आ रही होंडा सिटी कार 04एबी/0220 और टनकपुर से लोहाघाट को जा रही इग्निश कार की आमने सामने की टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कार सवार बहादुर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 69 वर्ष, उनके पुत्र हरीश सिंह उम्र 42 साल निवासी पिथोरागढ़, दीपक मुरारी पुत्र सीएम मुरारी निवासी लोहाघाट को चोटें आई हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में शामिल दीपक मुरारी चम्पावत जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हैं।