बागेश्वर कपकोट पिंडारी गिलेसियर मार्ग में आया विशालकाय बोल्डर
उत्तराखंड,बागेश्वर कपकोट- पिंडारी गिलेसियर जिला मार्ग पर तेज बरसात के बाद आए विशालकाय बोल्डर को जिलामार्ग से हटाते हुए जेसीबी मशीन की तस्वीरें सामने आई किस तरह से जेसीबी मशीन
द्वारा जिलामार्ग पर पड़े हुए विशालकाय बोल्डर को सड़क से नीचे नाले में गिराया जा रहा। कपकोट पिंडारी जिला मार्ग यातायात हेतुं सुचारू हुआ मार्ग पर फसे हुए वाहन चालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली।
ज़िले में तेज बरसात के चलते 10 मार्ग बंद थे 4 मोटर मार्गो यातायात हेतु खोल दिया गया शेष बन्द मार्गों को खुलवाने की कार्यवाही जारी।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार ज़िले में तीन विकासखंडों बागेश्वर गरुड़ कपकोट ग्रामिण इलाक़ो में 3 मकान टूटने की सूचना आवश्यक मदद हेतु तहसीलों की आपदा टीमें मौके पर मौजूद।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया