अल्मोड़ा जनपद न्यायालय परिसर में बॉज,देवदार , नीबू ,माल्टा के वृक्षों का किया रोपण
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश व माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य न्यायिक अधिकारियो व कर्मचारियों
द्वारा आज लोक पर्व हरेला के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में बॉज,देवदार , नीबू , माल्टा आदि के वृक्षों का रोपण किया गया । अपर जिला एवम न्यायाधीश महोदय द्वारा सभी उपस्थित से कहा गया कि वृक्ष लगाने के उपरांत आप सभी लोग वृक्षों की देखभाल भी करें मात्र वृक्ष लगाने से कोई लाभ नही होगा
और वृक्षों में दैनिक रूप से पानी डालें खाद डालें ताकि वृक्ष हरे भरे रहे और उनकी द्वारा यह भी अपील की गई कि सभी लोग अपने अपने घरों में आज के उपलक्ष में एक पौधा अवश्य लगाएं । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृक्षो के महत्व को बताया गया और यह भी कहा गया कि कोरोन काल में ओक्सिजन के महत्व को हम सभी ने मह्सूस किया बहुत से लोगो ने ओक्सिजन ना मिलने के करण आपनी जान खो दी। सभी को लोक पर्व की बधाई दी गयी।