महिला कल्याण संस्था अल्मोडा द्वारा सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजी 3000 राखीयां
आज महिला कल्याण संस्था अल्मोडा द्वारा सीमा पर तैनात जवानों के लिए 3000 राखीयां राजपूत रेजिमेंट के कर्नल नीरज मिश्रा को सौंपी गई और कहा कि सीमा पर तैनात हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए दिन रात एक किया है ताकि हमरा देश सुरक्षित रह सके और हम चैन की नींद सो सकें।
इसलिये भगवान से प्रार्थना करते हुए बहनें अपने फौजी भाईयों की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र राखीयां भेज रहे हैं ।कर्नल नीरज मिश्रा ने आशवासन दिया कि हम आपकी राखीयां उन तक अवश्य पहुंचा देंगें ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रीता दुर्गापाल उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय सचिव पुष्पा सती उप सचिव गीता शाह उप सचिव राधिका जोशी संरक्षक शान्ति शाह आशा र्कनाटक अनीता रावत दीपा जोशी अनुराधा अग्रवाल ममता चौहान मंजू जोशी दीपा गोस्वामी रेजिमेंट के मेजर दीपक मठपाल डॉक्टर जे सी दुर्गापाल आदि उपस्थित थे