धन लक्ष्मी फाइनेंस के चिपके पर्चे फर्जी है सबको किया जाता है सावधान -एसएसपी अल्मोड़ा

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में कई जगहों पर धन लक्ष्मी फाइनेंस के पर्चे चिपके मिले जिसमे अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा इसकी छानबीन की गयी जो फर्जी पायी गई जिसको लेकर उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है

 

 

 

कुछ स्थानों पर धन लक्ष्मी फाइनेंस के पर्चे चिपके मिले थे..जिस पर कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की बात भी की गई थी।एक नंबर भी दिया गया था।एक जागरूक नागरिक द्वारा सूचना देने पर इसकी जांच की गई तो वह नंबर,कंपनी और कंपनी का पता फर्जी पाया गया..अल्मोड़ा पुलिस द्वारा और छानबीन किया जा रहा है।

 

 

ध्यान दें…..

1.अगर कोई आपको पल भर में धनवान बनने का सपना दिखाए..
2. आरबीआई द्वारा निर्धारित दर से कम दर पर ब्याज देने वाला या तो दानवीर होगा या ठग..
3.बिना कागज या जमानत की जांच के 12 घंटे के भीतर लोन तो आपका दोस्त रिश्तेदार भी न देगा..

 

 

 

अब दानवीर तो मिलने से रहा इसलिए ठगवीर ही होगा…

इसलिए सतर्क रहें..

सुरक्षित रहें..

आस पास की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को इत्तिला दें…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *