जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा आई टी आई खूँट अल्मोड़ा में जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश व माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के मार्ग दर्शन में आज दिनाक 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा आई टी आई खूँट अल्मोड़ा में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को उनके द्वारा बताया गया कि 11 जुलाई के दिन को विश्व जनसंख्या दिवस इसलिये मनाया जाता है क्योकि 11जुलाई 1987 को विश्व की जनसंख्या पाच सौ करोड़ हुई थी। इसके बाद जनसँख्या को नियन्त्रित करने व लोगो में जागरूकता लाने के लिये पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1989 को एवम वर्ष 1990 से इसे आधिकारिक बना दिया गया और तब से लगातार प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है।
उनके द्वारा बताया गया कि बेरोजगारी, आशिक्षा, गरीबी,भुखमरी के बढ़ने के पीछे काफी हद तक जनसँख्या वृध्दि जिम्मेदार है। इसलिये जनसंख्या वृद्धि पर नियन्त्रण होना जरुरी है इस दिन को मनाने का उददेश्य वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या के कारण होने वाले दुष्परिणाम से लोगो को जागरूक करना है।
इस वर्ष का थीम है- “8 बिलियन की दुनिया: सभी के लियेएक लचीले भविष्य की ओर, अवसरों का दोहन और सभी के लिये अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना।”
सचिव द्वारा शिविर में में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो को विस्तार से बताया गया तथा यह भी बताया गया कि कौन कौन लोग नि: शुल्क विधिक सहायता के अधिकारी है। उनके द्वारा लोक अदालत के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं ने भी आपने विचार साझा किया। शिविर में आई टी आई खूँट की प्रधानाचार्य, शिक्षक ,छात्र छात्राएँ व पी.एल वी उपस्थित रहे।