22 घंटे भारी मस्कत के बाद खुला राष्ट्रीय राजमार्ग अब शुरू हो गयी आवा जाही
थराली कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौणा के समीप चट्टान गिरने से अवरुद्ध हुए सड़क को बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया है
बीती दोपहर तकरीबन 3 बजे नारायणबगड़ से कुछ आगे मौणा के समीप राजमार्ग चट्टान गिरने और मलबा आने से अवरुद्ध हो चला था सड़क पूरी तरह वाशआउट हो जाने और लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से बीआरओ को
इस सड़क को खोलने में काफी जददोजहद करनी पड़ी आखिरकार 22 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ प्रशासन ने सड़क को यातायात के लिए सुचारू कर दिया है