जनपद में डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु कारवाही की जाय:-एसएस संधू
मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार एसएस संधू की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु अंतर्विभागीय समन्वय बैठक विभागीय उच्चाधिकारियों एवं सभी जनपदों के साथ की गई।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि डेंगू रोकथाम हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने जन जागरूकता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम, रोकथाम के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाई जाए । शहरी विभाग एवं ग्राम्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शहरों एवं गांव में लगातार फॉगिंग की जाए तथा नालों, नौलों एवं अन्य जल भराव वाली जगहों की लगातार साफ सफाई की जाए।
कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीजों की देखभाल एवं चिकित्सा के लिए खास प्रबंध किए जाएं ।
वीसी में अल्मोड़ा से जुड़े मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बैठक में उपस्थित संबंधित जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग से संबंधित सभी गतिविधियों को प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का भली भांति पालन करने के निर्देश दिए। जनपद से वीसी में डीडीओ केएन तिवारी, सीएमओ डॉ आरसी पंत, आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।