हवालबाग ट्रैनिंग रुरल बिजनस इन्क्यबेटर में दिया होमस्टे संचालकों प्रशिक्षण
अल्मोड़ा,होम स्टे की एक ट्रैनिंग रुरल बिजनस इन्क्यबेटर(आरबीआई), हवालबाग के कॅम्पस में आयोजित की गई। ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत १३ होम स्टे का फोटो शूट रुरल बिजनस इन्क्यबेटर द्वारा अल्मोड़ा और बागेश्वर के होमस्टे का किया गया था।
इस कार्यक्रम में सभी होमस्टे के संचालक आये हुए थे, जिन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को धन्यवाद दिया और ऑनलाइन होमस्टे को करने के गुर भी सीखे। इस मौके पर विलो टेल, एक होमस्टे स्टार्टअप की टीम भी ऑनलाइन जुड़ी थी और उन्होंने सभी को ऑनलाइन माध्यम से कैसे होमस्टे को बढ़ाया जाए, इस विषय पर एक घंटे का विस्तृत सेशन भी लिया। इस सेशन में – कैसे एक तस्वीर या वीडियो ऑनलाइन अपलोड की जाए, कैसे एक अच्छा ऑनलाइन प्रोफ़ाइल होमस्टे का बनाया जाए, ऑनलाइन ग्राहकों को ऑनलाइन में कैसे अपने साथ जोड़ें, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में क्या करें और क्या न करें यह सब बताया गया।
अंत में संचालकों के प्रश्न उत्तर भी लिए गए। ४ घंटे के सेशन में नए होमस्टे संचालकों को भी ऑनलाइन जोड़ा गया जिसमे उन्हे भी काफी कुछ सीखने का मौका मिल।
ट्रैनिंग रुरल बिजनस इन्क्यबेटर की टीम द्वारा बिजनस के संबंध में दी गई।
उनके साथ विलो टेल स्टार्टअप के टीम मेम्बर वैष्णवी ने ऑनलाइन होमस्टे की प्रोफाइल बनाने के बारे में जानकारी दी। कसारदेवी से बॉस होमस्टे, राम सिंह होमस्टे, शिवाय होमस्टे, वैली व्यू होमस्टे कोसानी, योग होमस्टे मझखाली तथा अन्य होमस्टे संचालक जुड़े थे।