बागेश्वर जिला पंचायत की सामान्य बैठक में आठ करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई।

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर जिला पंचायत की सामान्य बैठक में आठ करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए और जिला पंचायत की आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।

 

जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट को मंजूरी देते हुए कहा कि 5.5 करोड़ का बजट विकास योजनाओं पर खर्च होगा। 2.5 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर खर्च होंगे। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाने, कौसानी में पीपीपी मोड के तहत पार्क और पार्किंग का निर्माण, छोटे-छोटे कस्बों में पार्किंग स्थल, ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने,

 

 

विभिन्न स्थानों पर यात्री सेट का निर्माण, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रियों के बैठने के लिए बेंच लगाने के प्रस्ताव पास किए। जायका और कैंपा के तहत किए गए कार्यों को सार्वजनिक करने, कूड़ा निस्तारण, जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए परिसंपत्तियों पर निर्माण कार्य, जिला योजना के तहत बनने वाली विकास योजनाओं में जिपं सदस्यों से चर्चा करने, लावारिस जानवरों को गो सदन भेजने सहित अन्य कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई और उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।

 

 

जिपं के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने वार्षिक बजट के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सदस्यों से समय पर कार्ययोजना उपलब्ध कराने को कहा ताकि कार्ययोजनाओं को समय पर ऑनलाइन किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सदस्य पूरन गड़िया, गोपा धपोला, इंदिरा परिहार, सुनीता आर्य, रूपा कोरंगा, भावना दोसाद, पूजा आर्या, प्रभा गड़िया, चंदन रावत, नरेंद्र कुमार जनार्दन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, मदन राम आदि मौजूद रहे।

 

बैठक शांतिपूूर्ण रही, विपक्ष अपने रुख पर कायम
बागेश्वर। लंबे समय बाद जिला पंचायत की बैठक बिना किसी हंगामे के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रस्तावों पर चर्चा से लेकर उन्हें पारित करने तक अधिकतर सदस्यों की एकजुटता दिखी। वित्त के मुद्दे को लेकर विपक्ष अब भी अपने रुख पर कायम है। जिपं सदस्य गोपा धपोला ने कहा कि वित्त के वितरण में अनियमितता का मामला अब तक हल नहीं हुआ है। जिपं अध्यक्ष अपने विवेकाधीन की बात करती हैं और सदस्य वित्त में अनियमितता को दूर करने की मांग पर कायम हैं।

 

जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वार्षिक बजट का शत प्रतिशत सदुपयोग किया जाएगा। सभी सदस्यों से अपने क्षेत्रों में किए जाने वाले निर्माण कार्यों की कार्ययोजना समय से उपलब्ध कराने की अपील बैठक में की गई है। लंबे समय बाद सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से सदन की कार्रवाई में भागीदारी की। सदस्यों ने जिस गंभीरता से अपने प्रस्ताव रखे और उन्हें पारित कराया, वह सराहनीय है। एकजुटता से कार्य करने पर ही हम जिले का समुचित विकास कर पाएंगे। -बसंती देव, जिला पंचायत अध्यक्ष

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *