यहाँ 200 मीटर गहरी खाई में मिला युवक का शव
नैनीताल नगर के भवाली रोड में पाइंस क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दो दिन पूर्व घर आने की बात कहकर युवक घर नहीं पहुंचा था। जिसकी तलाश में पहुंचे स्वजनों ने सड़क किनारे युवक की चप्पल देख कर उसके खाई में गिरने का आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। खड़ी पहाड़ी और खाई गहरी और होने के कारण 4 घन्टे रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि ग्राम मल्ला निगलाट निवासी मुकेश टम्टा पुत्र प्रकाश टम्टा कारपेंटर का काम करता है। इन दिनों वह नैनीताल के मनोरा क्षेत्र में काम कर रहा था। इस दौरान वह घर से ही आवाजाही करता था। मगर कभी-कभी वह मनोरा में भी रुक जाया करता था। 4 जुलाई को मुकेश ने घर पर फोन कर पत्नी को रात तक घर आने की सूचना दी। मगर मुकेश रात को घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने सोचा कि वह मनोरा में ही रुक गया होगा।
जब उसे फोन किया गया तो उसका नंबर भी बंद आया। अगले दिन जब पत्नी ने मनोरा में फोन कर पूछा तो वहां अन्य काम करने वाले लोगों ने बताया कि मुकेश चार जुलाई को ही नैनीताल से निकल गया था। जिसके बाद परिजनों ने भवाली समेत नैनीताल क्षेत्र में मुकेश की तलाश की। तो उन्हें मुकेश का स्कूटर सड़क किनारे खड़ा देखा।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शव को खाई से निकालकर में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।