उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बनाई गई है कमेटी–मुख्यमंत्री
देहरादून उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज होटल व्यवसायियों के साथ राउंड टेबल चर्चा की। जिसमें उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने को लेकर विस्तार से उन्होंने चर्चा की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश के रूप में तेजी से अब आगे बढ़ रहा है और बड़ी तादाद में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं
इसलिए पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उत्तराखंड में मिले, सरकार इस पर पूरा फोकस कर रही है और इसी के तहत होटल व्यवसायियों के साथ उन्होंने चर्चा की है। जिसमें प्रदेश के अलग- अलग स्थानों पर सुविधा देने के लिए विस्तार से बातचीत हुई है।