गंभीर आरोप बीजेपी देश का माहौल बिगाड़ने पर माहिर — करन माहरा

0
ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर देश का माहौल बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में एक टेलर कन्हैया की गला रेतकर हत्या की गई और उसमें जो दोषी पाए गए वो भारतीय जनता पार्टी के नेता निकले है

 

 

उदयपुर और कश्मीर दोनों ही घटनाओं में एक चीज़ कॉमन है कि दोनों में ही भाजपा से जुड़े लोग हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के द्वारा ये पूरी जांच होनी चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग में तालिब ही था जो आतंकी निकला और वो कैसे भाजपा आईटी सेल का अध्यक्ष बना

 

 

ये सारी घटनाएं पोलोराईज़ेशन ऑफ़ वोट्स का एक हिस्सा हैं। भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , गुलाब चंद राठौड़ को सामने आकर इस पूरे प्रकरण पर सफाई देनी चाहिए। ये भाजपा की सोची समझी रणनीति के साथ किया गया है ऐसा मेरा आरोप है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया से हत्यारों के संबंध जुड़े हैं इस पर भाजपा को अपना पक्ष रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा के बयान पर जिस तरह से पूरे देश का माहौल बना इसकी उत्तरदायी नुपूर शर्मा हैं। नुपूर शर्मा को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गयी। क्या सरकार के संज्ञान में नही है कि नुपूर शर्मा किधर हैं। करन माहरा ने कहा कि कश्मीर में एक आतंकवादी गतिविधियों में तालिब पकड़ा गया वो भी भाजपा आईटी सेल का प्रमुख रहा है।

 

 

 

इस पर भी भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाकर कहा कि राजस्थान का चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने अपने ही आदमियों से हत्या कराई। जिन्होंने भी कन्हैया की हत्या की है इसकी पूरी जांच होनी चाहिए कॉल डिटेल्स भी निकलनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *