कुछ इस वर्ष माँ नंदा देवी के प्रांगण में कुछ इस तरह मनाया जाएगा जन्माष्टमी महोत्सव
मां नंदा देवी के प्रांगण में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मां नंदा महिला समिति द्वारा 17 व 18 अगस्त को दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा जिसमें अनेक प्रतियोगिताएं की जाएंगी
17 अगस्त को एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य का आयोजन होगा इसके साथ ही महिला प्रतियोगिता में महिलाओं के द्वारा गरबा नृत्य और भारतीय नृत्य का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर की महिलाओं द्वारा भागीदारी की जाएगी
इसके अलावा 18 अगस्त को सिद्धि नौला से कुमाऊनी परंपरागत सांस्कृतिक झांकी निकाली जाएगी जो पूरे बाज़र होकर
मां नंदा के प्रांगण में आएगी जहाँ पर बालिकाओं के द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम किया जाएगा इसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा
बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मीना भैसोड़ा के द्वारा किया गया व संचालन संस्था की सचिव गीता मेहरा के द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित संस्था की किरन शाह ,लक्की वर्मा दीपा भण्डारी, राधा राजपुत,सुधा पन्त ,प्रेमा बिष्ट ,हरिता नेगी माया वर्मा ,मोहनी शर्मा आदि संस्था की सदस्य उपस्थित रहे