दुःखद समाचार यहाँ कार के ऊपर गिरा पत्थर कार में सवार दो लोगो की मौके पर मौत
कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव मंदिर के पास एक कार के ऊपर एक बहुत भारी पत्थर गिर जाने से कार में सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गई।
।
पुलिस द्वारा जेसीबी को बुलाकर कार से पत्थर को हटाकर दोनों शवों को 108 की मदद से कर्णप्रयाग अस्पताल ले जाया गया। जहां शवो को मोर्चरी में रखकर आगे की कार्यवाही को जा रही है।
मृतक -बलबीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मेटा कुलसारी चमोली उम्र 45 वर्ष ,सावित्री देवी पत्नी बलवीर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 40 लगभग के रूप में हुई दोनों मृतक पति पत्नी है और देहरादून से गांव जा रहे थे। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है