बागेश्वर में नवनिर्मित औषधि भण्डार का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सीएमओ कार्यालय में जिला योजना से 34.30 लाख की धनराशि से नवनिर्मित औषधि भण्डार का फीता काटकर उद्घाटन किया।

 

 

कोविड दौरान ऑक्सीजन सिलेण्डर, दवायें, वैक्सीन आदि सामग्री रखने में परेशानी हुई थी जिसे देखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने औषधि भण्डार निर्माण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को 34.30 लाख की धनराशि जिला योजना से अवमुक्त की। औषधि भण्डार कक्ष का निर्माण ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किया गया, जिसका रविवार को जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया।

 

 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा ने कहा कि औषधि भण्डार कक्ष न होने से ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा दवायें रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब औषधि भण्डार निर्माण से दवायें व अन्य सामग्री रखने में सुविधा होगी।

 

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, डॉ0 एन0एस0 टोलिया, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित चिकित्सा स्टाफ मौजूद था।

रिपोर्ट:-हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *