अल्मोड़ा पुलिस ने एक माह में 14 लाख का जुर्माना किया वसूल
अल्मोड़ा पुलिस ने माह जून में मिशन मर्यादा के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम / पुलिस अधि० के अन्तर्गत की गई कार्यवाही
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मिशन मर्यादा के अन्तर्गत नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्य़वाही करने के निर्देश के क्रम में जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा माह जून के अन्तर्गत मिशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले 575 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर उनसे कुल 169750/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व तम्बाकू सेवन करने वाले 207 व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उनसे मौके पर 20,900/- रुपये सयोजन शुल्क वसूला गया । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2259 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए सम्बन्धित वाहन चालकों से मौके पर 141,5100/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।