कैबिनैट मंन्त्री सौरभ बहुगुणा ने विश्व प्रसिद्ध बाबा बागनामंदिर के किये दर्शन
बागेश्वर जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनैट मंन्त्री पशुपालन मत्स्य उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा ने विश्व प्रसिद्ध कुमाऊँ की काशी से विख्यात बाबा बागनामंदिर के दर्शन कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
इसके बाद लोनिवि विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्र में जल्द व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए। जलसंस्थान के अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुधारने व ऊर्जा निगम को बिजली व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए।
कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया को अपने क्षेत्र की समस्या बताईं। उन्होंने बताया कि कपकोट विधानसभा आपदा और भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। 28जून को गत दिनों हुई बारिश से उनके विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।
सड़क, बिजली, पानी समेत सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने पूरे आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। हर गांव में बिजली सुचारु करने का काम चल रहा है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, भगवत कोरंगा, राजेंद्र परिहार, धीरेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया