Big breaking :-सरकार ने कर्मचारियों की आपातकालीन छुट्टियों में लगायी रोक
देहरादून :-उत्तराखंड सरकार ने वर्तमान में मानसून की चेतावनी और आपदा के सीजन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर छुट्टियों में रोक लगा दी है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इसके निर्देश जारी किए हैं।
सतपाल महाराज ने कहा कि, सरकार आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा आपदा से निपटने के लिए फिलहाल कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि, राज्य भर में 396 जेसीबी मशीन सड़कें खोलने के लिए तैनात की गई है। इसके अलावा 3,072 किलोमीटर क्रैश बैरियर तथा 20 वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध कराए गए हैं।