अवैध शराब पर अल्मोड़ा पुलिस की लगातार कारवाही आज भी एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रदीप कुमार राय एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
पर थाना सोमेश्वर की चौकी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अंजना होटल ताकुला में जोग राम पुत्र किशन राजेम निवासी जाखसोड़ा पोस्ट कफड़खान अल्मोड़ा के कब्जे से एक बोरे में 3 पेटी देशी अवैध शराब बरामद कर
जोगा राम को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है ।
पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद
2. चौकी प्रभारी ताकुला हरी राम
3. का0 पंकज वर्मा