पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों, स्कूली शिक्षकों, अभिभावकों को किया गया जागरुक
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में कल दिनांक 29.06.2022 को श्री जीवन सिंह चुफाल, थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा थाना कौसानी में टैक्सी चालकों,स्कूली शिक्षकों, अभिभावकों के साथ गोष्टी आयोजित की गई
जिसमें उनके द्वारा सभी से सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात हेतु सभी को यातायात नियमों (तीन सवारी, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, ओवरस्पीड़, नो-पार्किग्स आदि) के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया।
साथ ही बताया गया कि शिक्षकों व अभिभावकों के बीच समय समय पर बैठक होना बहुत जरूरी है जिससे दोनों के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान बेहतर हो सकता है और अपने बच्चों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त होगी।
तत्पश्चात् उपस्थित सभी को पुलिस हेल्प लाइन न0-112, 1090 साइबर हेल्प लाइन न0-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया