बागेश्वर पुलिस का नशेड़ियों के विरुद्व लगातार अभियान जारी
थाना कपकोट पुलिस ने “ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म” के तहत अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 आरोपी किये गिरफ्तार
दल पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के आदेशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन इवनिगं स्टॉर्म” के तहत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान 02 व्यक्तियों क्रमशः(01)-जगत सिंह पुत्र श्री करम सिंह, निवासी-बिलौना, थाना कोतवाली-बागेश्वर, जनपद-बागेश्वर उम्र-43 वर्ष को 40 अद्दे मैकडवल विह्स्की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ (02) दीपक सिंह पुत्र श्री रमेश सिंह, निवासी- बमसेरा कपकोट, थाना- कपकोट उम्र 40 वर्ष,
जनपद-बागेश्वर को 50 पव्वे मैकडवल विह्स्की के साथ गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर उपरोक्त दोनों आपोपियों के विरुद्ध थाना कपकोट में मु0 *FIR No- 53/2022 व मु0 FIR No- 54/2022 धारा 60आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
जनपद बागेश्वर पुलिस का नशे/नशेड़ियों के विरुद्व उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस टीम का विवरण
1. आरक्षी विरेन्द्र गैड़ा।
2.आरक्षी भूपेश फर्सवाण।
3.मोहन प्रकाश जोशी।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया