बगेश्वर:- पंचायत उप चुनाव के लिए तैयारियां हुई तेज
बागेश्वर ज़िले के विभिन्न विकास खण्डों में 27 जून को होने वाले पंचायत उप चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई है। जिले में छह ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए उप चुनाव होना है। इन सीटों में 17 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बागेश्वर ब्लॉक में सुंदिल, खुनौली और छाती, कपकोट ब्लॉक में जारती और गरुड़ विकासखंड के कटारमल और बिनखोली में उप चुनाव होगा। जिले में वार्ड सदस्यों के 279 पदों में से 110 में एक-एक ही दावेदार होने से निर्विरोध निर्वाचन तय है। वार्ड सदस्य की शेष सीटों पर किसी ने भी नामांकन नहीं कराया। उक्त पद रिक्त रहेंगे।
बागेश्वर विकासखंड सभागार में प्रभारी खंड विकास अधिकारी
केडी कांडपाल ने मतदान ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों की बैठक लेकर मतदान प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कार्मिकों से दायित्व का भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि मतदान टीमों में कार्मिकों की तैनाती कर दी है। एक टीम में सुरक्षा कर्मियों समेत सात कार्मिक शामिल होंगे। 42 कार्मिक छह ग्राम पंचायतों में 42 कर्मी ग्राम प्रधान का चुनाव संपन्न कराएंगे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया