एल टी समायोजित पदोन्नन को लेकर शिक्षको का अनिश्चितकालीन धरना

0
ख़बर शेयर करें -

 

राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखंड के बैनर तले आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शिक्षा निदेशालय में शुरू कर दिया गया है बेसिक शिक्षा से एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक जो न्यायालय जा रहे हैं

 

 

उनको विभाग चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत कर रहा है, वक्ताओं ने कहा कि शासनादेश संख्या 463 22 फरवरी 2010 को तत्कालीन वित्त सचिव वर्तमान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी ने एक आदेश जारी किया था कि पूर्व की सेवाएं जोड़ी जायेगी मगर विभाग धृतराष्ट बना हुआ है,31 अगस्त 2016 को शिक्षा निदेशक आर के कुंवर जी ने स्पष्ट कहा था

 

 

कि प्रारंभिक शिक्षा की सेवाएं जोड़ी जायेगी, जबकि समायोजित पदोन्नन को नुक्सान हो रहा है 28 अगस्त 2020 को माननीय कोर्ट से स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि बेसिक का शिक्षक पदोन्नति को पदोन्नति नहीं समायोजन मर्जर माना जाएगा,

 

एक सूत्रीय मांग चयन प्रोन्नत वेतनमान, समायोजन पदोन्नन एक समान धरने पर दिगम्बर फुलोरिया,हरीश गैरोला, शैलेन्द्र सिंह राणा, हर्षवर्धन शुक्ला, उर्मिला नेगी,शान्ति गुसाई,केएस पुष्पाण,आर एल भण्डारी , अमरेन्द्र परमार, रामचन्द्र चमोला,गजपाल नेगी, विजयानन्द सेमवाल, रामप्यारी बिष्ट संजीव डोभाल उपस्थित थे।बृजेश पंवार एवं बीडी शर्मा ने सहयोग दिया है

 

 

दिगम्बर फुलोरिया प्रदेश अध्यक्ष राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *