ब्रेकिंग न्यूज चम्पावत ज़िले के सीमांत क्षेत्र नीड़ में 18 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत
– राजस्व विभाग, पुलिस व एसडीआरफ की टीम ने बमुश्किल उसे खोज निकाला शव।
– कल देर रात की है घटना।
– ग्रामीणों ने पुल न होने के कारण हादसा होने की कही बात।
चम्पावत ज़िले के सीमांत क्षेत्र नीड में नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीन लोग गांव के ही किसी सामूहिक कार्य मे प्रतिभाग करने के लिए जा रहे थे। रास्ते मे नदी में नहाने के दौरान एक किशोर गहरे तालाब में चला गया।
जिससे बाद साथियों में उसे बचाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिल सकी। जिसके बाद साथियों द्वारा ग्रामीणों की मदद व जिला प्रशासन की मद्दत से देर रात में उसको खोज निकाला गया। जिसके बाद जहां से एंबुलेंस 108 के माध्यम से उसे मंच के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्मार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
वंही इस घटना से जंहा एक ओर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं वंही दूसरी ओर ग्रामीणों में जिला प्रशासन के ऊपर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर पुल बनाने के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही है। मगर अभी तक पुल नही बन पाया है जिससे ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया है।
तहसीलदार ज्योति धपवाल व ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया कि 18 वर्षीय दीपक राम पुत्र हयात राम अपने साथियों के साथ शुक्रवार को पास के ही गांव में एक निमंत्रण में जा रहा था। लोहावती नदी पार करते समय उसका पावं फिसल गया और नदी में जा गिरा। तैरना न आने के चलते दीपक नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, राजस्व व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर रात दीपक को खोज कर नदी से निकाला गया। जहां से उसे एंबुलेंस 108 के माध्यम से मंच स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।