हिमालय क्षेत्र की 7075 मी ऊंची चोटी फतह कर सकुशल लौटा दल:- देखिय वीडियो
उत्तरकाशी जिला जो पहाड़ी क्षेत्रों से ढका होने के कारण इस पहाड़ी क्षेत्र का दीदार करने के लिए भारत के कई राज्यों से लोग उत्तरकाशी की और आ रहे है.
रोमांच के दीवानो के लिए उत्तरकाशी जिले में कई ऐसे पहाड़ी क्षेत्र है. इनमे से एक है सतोपंथ. जो गंगोत्री हिमालय क्षेत्र की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है
उत्तरकाशी में सेट एक्सपेड कम्पनी की टीम एक्सपिटिसन के जरिये रोमांच के दीवानो को उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्रों का दीदार कराती है. इस टीम ने इस सीजन का ये पहला पीक किया है जिसमे इन्होने रोमांच के दीवानो को सतोपंथ का दीदार कराया है.
सतोपंथ की ऊंचाई 7075 मी है. इसका मार्ग गंगोत्री धाम की और से जाता है. इस टीम में टोटल सदस्य 8 थे. इस पीक की चढ़ाई 25 मई को शुरू हुई. और 17 जून को पूरी टीम सकुशल गंगोत्री पहुंची.
इस टीम के लीडर शैलेस सेमवाल व् मनीष सेमवाल की अगुवाई में इस पीक को पूरा किया गया.