अग्निपथ योजना पर केंद्रीय मंत्री का बयान कहा युवाओं को भड़का रहे हैं लोग
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे विपक्ष और युवाओं को गिरिराज सिंह ने नसीहत देते हुए कहा कि अग्नीपथ योजना देश के युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी इस योजना के माध्यम से देश के युवा दसवीं की परीक्षा पास करते ही अग्निवीर बन जायेगे
इस योजना के माध्यम से देश की सेना में भर्ती के लिए एक युवा की जरूरत है मगर 4 युवाओं को भर्ती किया जा रहा है और बाद में 3 युवाओं को पैरामिलिट्री राज्य पुलिस मैं भर्ती के लिए रिजर्व किया गया है आर्मी के अधिकारी भी इस योजना का समर्थन कर रहे हैं मगर विपक्ष जिनको मोदी सरकार के विरुद्ध कुछ नहीं मिलता
वह इसका विरोध कर रहे हैं और देश के युवाओं को भड़का रहे हैं हम देश के युवाओं से आग्रह करते हैं कि ऐसे नेताओं के भड़काने में मत आओ प्रधानमंत्री पर भरोसा रखो वही जब इनसे पूछा गया कि बिहार में गठबंधन सरकार है और नीतीश कुमार इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं
तो सवाल के जवाब में कन्नी काटते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को मैं कुछ नहीं कहूंगा जो लोग इस मामले को गंभीरता से देखेंगे और जानेंगे की यह योजना लोगों को दिशा देने का कार्य करेगा