अग्निपथ योजना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों और सैनिक संगठनों से की वार्ता

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

बागेश्वर अग्निपथ योजना पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीसी के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ ही जिले के विभिन्न सैनिक संगठनों से संवाद किया तथा युवाओं को जागरूक करने को कहा व साथ ही उनसे सुझाव भी लियें।

 

 

जनपद के पूर्व सैनिक आडनेरी कैप्टन एचएस मेहरा व दरवान सिंह ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए अग्निपथ योजना की सराहना की व अपने सुझाव भी दियें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति वर्ष सेना में 1.5 लाख से अधिक सैनिक भर्ती होते है,जिसमें अधिकतम संख्या में उत्तराखंड़ के युवा भर्ती होते है। ऐसे में उत्तराखंड़ के युवाओं को और अधिक भर्ती के मौके मिलेंगे।

 

 

उन्होंने जिलाधिकारी व पूर्व सैनिको से बच्चों को अग्निपथ योजना के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी काउंसलिंग करने को कहा। उन्होंने कहा पूर्व सैनिक विद्यालयों में जाकर बच्चों से अपने अनुभव साझा करें, तथा उनको जागरूक करते हुए उनकी काउंसलिंग करें, ताकि युवा नशा व भटकाव की ओर न जायें। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विभिन्न सैनिक संगठनों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक अपने गांव, क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर बच्चों का व्यक्तित्व विकास व जागरूक करने में अपना योगदान दें।

 

 

उन्होंने कहा जो पूर्व सैनिक खेलों से जुड़े है वे बच्चों को नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण व सेना भर्ती प्रशिक्षण दे सकते है। पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी से पूर्व सैनिकों की बैठकों एवं अन्य क्रियाकलापों हेतु जनमिलन केंद्र खोलने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनमिलन केंद्र हेतु भूमि तलाशी जायेंगी, जब तक जनमिलन केंद्र नहीं बनता है तब तक उन्हें सरकारी भवनों में बैठक करने की स्वीकृति दी जायेगी। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व सैनिक पुलिस लाईन हॉल में अपनी बैठकें कर सकते हैै। वीसी में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी व विभिन्न सैनिक संगठनों के पूर्व सैनिक मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *