योगमयी हुआ बगेश्वर अधिकारी व युवाओं द्वारा किया जा रहा है योग

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर 15 से 21 जून तक मनाये जा रहें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के पंचम दिवस आयुर्वेदिक विभाग के तत्वाधान में प्रात: 07.00 बजे से 08.00 बजे तक खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 

योग सत्र का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 महेश चंद्रा व जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेंद्र गुप्ता द्वारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। योग सत्र में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही नेहरू युवा केंद्र, पंतजलि सेवा समिति व खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

प्रात: योग सत्र में पंतजलि सेवा समिति के दीप चन्द्र जोशी व आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक कविता परिहार द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, पश्चिमोतानासन, भुजंगासन, धनुरासन, शलभासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, मकरासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन, हास्यासन, चक्रासन, त्रिकोणासन, गोमुखासन सहित कलाप भांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायामों की क्रियायें भी करायी गयी। योग सप्ताह के अंतर्गत 20 जून को रन फॉर योगा का आयोजन प्रात: 06.30 बजे से नुमाईश खेत मैदान से किया जायेगा, रन फॉर योगा विकास भवन सड़क, बाजार से होते हुए डिग्री कॉलेज में समापन होगाा, तथा 21 जून को वृहद योगा कार्यक्रम

 

 

जनपद के 5 विभिन्न स्थानों, जनपद मुख्यालय के नुमाईश खेत, कौसानी अनासक्ति आश्रम, सिरकोट, बैजनाथ तथा विकास खंड सभागार कपकोट में आयोजित होंगे। योग सत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौंन, जिला खेल अधिकारी सीएस वर्मा, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, जिला आयुवेर्दिक एवं यूनानी चिकित्सक डॉ0 कमेन्द्र सक्सेना, डॉ0 ऐजल पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान गणेश दत्त कांडपाल, रमेश चन्द्र जोशी सहित अनेक अधिकारी, पंतजलि सेवा समिति के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *