अग्निपथ के विरोध में हरीश रावत का अभियान
देहरादून उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के फैसलों के विरोध में एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत हरीश रावत देहरादून सैन्य धाम से नंगे पांव चलकर इस अभियान की शुरूआत करेंगे।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अगले 4 से 5 दिनों में केंद्र सरकार जो निर्णय लेगी, जिसका लाखों लोग विरोध कर रहे होंगे। ऐसे फैसलो का वो भी विरोध करेंगे।
वह एक गैर राजनीतिक अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। जिसके तहत वह देहरादून स्थित सैन्य धाम से नंगे पांव चलकर इस अभियान की शुरूआत करेंगे। अभियान के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा।