अल्मोड़ा के ब्राइट इन कॉर्नर के जंगल की आग पर अग्निशमन ने पाया काबू
ब्राइट इन कॉर्नर, के पास जंगल में लगी आग को फायर सर्विस टीम द्वारा ततपरता दिखाते हुये उसका बुझाया गया
आज अल्मोड़ा के ब्राइट इन कॉर्नर से लगे जंगल मे अचानक आग लग गयी स्थानीय लोगों द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा को इसकी सूचना दी गयी
जिसको देखते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा उमेश चंद्र परगाई के निर्देशन में फायर यूनिट अल्मोड़ा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मोटर फायर इंजन से पम्पिंग कर एक होजरीज से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।