कार्यों को समय पर, और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए–जिलाधिकारी
अल्मोड़ा, जिलाधिकारी वंदना ने आज राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की लाइब्रेरी भवन के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य करते समय यह ध्यान रखा जाए कि लाइब्रेरी में पर्याप्त स्पेस बना रहे। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी जीर्णोद्धार के कार्यों में तेजी से कार्य किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यों को समय सीमा के तहत ही पूरा किया जाए ।
साथ ही उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता में भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता के साथ समझौता न किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि अध्ययनरत छात्रों के अध्ययन में बाधा न आए इसलिए जीआईसी हॉल में लाइब्रेरी को बनाए रखने के साथ ही प्रयाप्त सुविधाओं को बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री उच्च श्रेणी की प्रयुक्त की जाए ।
भवन में आई दरारों को लेकर कहा कि इनका सुधार इंजीनियरों की मदद लेकर किया जाए साथ ही इनका स्थाई उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमजोर एवं खराब हो चुकी लकड़ी को बदलकर उनके स्थान पर उपयुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों को समय पर, उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती समेत अन्य रहे।