नशा तस्करों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा ने अपनाया कड़ा रुख
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं
चौखुटिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन संख्या- UK 07 X 7819 मारुति 800 को मासी तिराहे पर रोका तो कार चालक जालली रोड पर कार को लेकर भाग गया, सरकारी वाहन से पीछा करने पर जालली रोड में बिष्ट ऑटोमोबाइल के पास कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार को सड़क किनारे छोड़ कर भाग गया
तलाशी लेने पर कार से 10 पेटियो में अवैध अंग्रेजी शराब जिसमें 03 पेटियों मे 36 बोतल SOULMATE मार्का, 02 पेटियों में 24 बोतल MCDOWELLS मार्का तथा अन्य 05 पेटियों में 239 पव्वे MCDOWELLS मार्का कीमत लगभग 80,000 रु0 बरामद हुई, बरामदगी के
आधार पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर, कार को सीज किया गया है तथा अज्ञात अभियुक्त की तलाश जारी है