Almora News:अल्मोड़ा: फिट इंडिया मिशन के तहत SSB ने निकाली ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली, स्वस्थ भारत का दिया संदेश

0
ख़बर शेयर करें -

क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा में  निकाली गयी साइकिल रैली

भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में व श्री सुधांशु नौटियाल उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के निर्देशन में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत “संडे ऑन साईकिल कैंपेन” के तहत  आज दिनांक -25.01.2026 को क्षेत्रक मुख्यालय,अल्मोड़ा के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया । यह  साईकिल रैली क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, अल्मोड़ा के परिसर से अल्मोड़ा बाजार होते हुए विवेकानन्द कार्नर,अल्मोड़ा से वापस सशस्त्र सीमा बल के परिसर में समाप्त हुई । रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा प्रायोजित “फिट इंडिया मिशन” के अंतर्गत शारीरिक रूप से सक्रिय जीवनशैली को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है और ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसी पहलों के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ व फिट रहने के लिए प्रेरित करता है, ताकि भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाया जा सके । 

यह भी पढ़ें 👉  कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में रेफरल कमेटी की बैठक संपन्न

कार्यक्रम में क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा के श्री सुधांशु नौटियाल ,उप-महानिरीक्षक सहित श्री बी. सी. जोशी कमांडेंट(प्रशासन) श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी(उप-कमांडेंट/समान्य) ,श्री विपिन कटारा(उप-कमांडेंट/समान्य)  अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे । 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:“प्रशासन गाँव की ओर” अभियान से ग्रामीणों को मिली त्वरित राहत हवालबाग व छानागोलू न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का सफल आयोजन

प्रचार अधिकारी

क्षेत्रक मुख्यालय एस॰एस॰बी॰

अल्मोड़ा(उत्तराखंड)

1.समस्त,हिन्दी समाचार-पत्र के पत्रकार अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *