Uttrakhand News:चम्पावत की सोनी बिष्ट ने पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल: ‘ग्रामोत्थान योजना’ से बदली तकदीर, बकरी पालन से बनीं आत्मनिर्भर

0
ख़बर शेयर करें -

महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बनकर उभर रही है सोनी बिष्ट।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को मिल रहा है। जनपद के ग्राम कोयाटी की श्रीमती सोनी बिष्ट ने अपनी इच्छाशक्ति और परिश्रम से न केवल अपने सपनों को साकार किया है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी है।

सोनी, एनआरएलएम (NRLM) द्वारा गठित ऐड़ी देवता स्वयं सहायता समूह की सदस्य है, और ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अनुबंधित महिला विकास संकुल संघ से जुड़ी हैं, को उनके इस उद्यम में ग्रामोत्थान परियोजना का सहयोग मिला। यह परियोजना आईफैड (IFAD) और केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों की उद्यम आधारित गतिविधियों के माध्यम से आजीविका में वृद्धि करना है, ग्रामीण पलायन को रोकना व उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में 15 दिवसीय एस्ट्रो टूरिज्म कार्यशाला का समापन, अब पर्यटन के जरिए आसमान की ऊंचाइयां छुएंगे पहाड़ के युवा

श्रीमती सोनी द्वारा बकरी पालन का मन बनाया गया, जिस हेतु ग्रामोत्थान परियोजना के माध्यम से उन्हें योजना के संबंध में जानकारी मिली। मानकों के अनुसार, उन्हें बकरी पालन यूनिट स्थापित करने के लिए ₹3,00,000.00 की सहायता राशि मिली।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा की समस्याओं को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

इसमें ₹75,000.00 परियोजना का सहयोग, बैंक से ₹1,50,000.00 का ऋण (परियोजना के सहयोग से) और ₹75,000.00 का लाभार्थी अंशदान शामिल था।

इस वित्तीय सहायता के साथ, सोनी बिष्ट ने अपने सपने को हकीकत में बदलने की दिशा में कदम बढ़ाया। सोनी द्वारा बकरी पालन हेतु शेड निर्माण किया तथा प्राप्त धनराशि से 30 बकरियां खरीदी। सोनी द्वारा बकरी का दूध तथा मांस आदि विक्रय कर अपनी आजीविका में सुधार किया गया।

सोनी द्वारा 6 माह में ₹1,00,000.00 की आय अर्जित करने के साथ प्रतिमाह लगभग ₹7,000 से ₹8,000 की आय अर्जित कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *