ख़बर शेयर करें -

स्लग: नरेंद्र नगर राजमहल में आज विधि विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित_ 23 अप्रैल 6:15बजे सुबह खुलेंगे कपाट_ सात अप्रेल गाडू घड़ा तिल का तेल_बरसो से टिहरी राजपरिवार निभाता है परंपरा_बसंत पंचमी के दिन निकाला जाता है कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त।

एंकर लिंक:  बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राजमहल में राजपुरोहित महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्मपत्री देख कर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करते है। राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया कि महाराज की लगंन पत्रिका देखकर शुभ मुहर्त निकाला जाता है। जिसकी घोषणा बोलन्दा बद्रीश महाराजा द्वारा होती है। जिसे राज परिवार सदियों से निभाता चला आ रहा है। और आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी।  इस बार 2026 की यात्रा के लिए 23 अप्रैल सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खोले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चम्पावत की सोनी बिष्ट ने पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल: 'ग्रामोत्थान योजना' से बदली तकदीर, बकरी पालन से बनीं आत्मनिर्भर

बाइट _ महाराजा मनुजेंद्र शाह, टिहरी राजवंश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *