Almora News:विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण से बचाने हेतु चलेगा विशेष अभियान विद्यालयों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा तथा मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए जर्जर शौचालयों की मरम्मत कराने तथा स्वच्छ पेयजल की सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में स्वच्छता और पानी की कमी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए तथा सभी विद्यार्थियों का परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए विद्यालयों के नाम भूमि हस्तांतरण का सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो।
साथ ही, नदी, नालों, गधेरों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों का चिन्हीकरण कर वहां “ज्ञान सेतु” (सुरक्षित पुल/मार्ग) निर्माण के निर्देश दिए गए, जिससे वर्षा व मानसून के दौरान छात्र-छात्राएं सुरक्षित रूप से विद्यालय पहुंच सकें।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर स्थापित ज्ञान केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मान सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
