ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग तरह का मौसम रहने वाला है.

कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, तो कहीं घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. अगले दो दिनों में उत्तराखंड के कुछ इलाकों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे की स्थिति भी बन सकती है. बीते 24 घंटों की बात करें, तो राज्य के कई क्षेत्रों में पाला पड़ने की खबरें सामने आई हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है.

🌸मौसम विभाग ने क्या बताया?

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में 3400 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इससे सुबह और रात के समय दृश्यता कम रह सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कोतवाली अल्मोड़ा में पारंपरिक माघ खिचड़ी का आयोजन,एसएसपी अल्मोड़ा ने जवानों संग किया सामूहिक भोज

🌸बारिश का अनुमान

18 जनवरी को भी ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जैसे जिलों के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को खासकर सुबह के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

🌸कोहरा छाने की आशंका

19 और 20 जनवरी को राज्य में बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है. हालांकि, इन दोनों दिनों में भी मैदानी इलाकों में कोहरा परेशान कर सकता है. हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जिलों में कई जगहों पर घना कोहरा छाने की आशंका है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"मनरेगा बचाओ अभियान: कांग्रेस आज से शुरू करेगी देशव्यापी आंदोलन, जिला मुख्यालयों पर होगा उपवास"

🌸21 से 23 जनवरी का पूर्वानुमान

21 जनवरी को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. 22 जनवरी को भी इन जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. 23 जनवरी को भी पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश या बर्फबारी संभव है. और साथ ही मैदानी इलाकों में कई जगह कोहरा छाया रह सकता है. ऐसे में लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखते हुए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *