Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

0
ख़बर शेयर करें -

साथ ही विभिन्न विषयों पर लाभप्रद जानकारी देकर किया जागरुक

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी* के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.10.2025 को थाना दन्या में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सीएलजी मेंबर, वार्ड मेंबर, सीनियर सिटीजन, पुलिस पेंशनर व स्थानीय गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महंत द्वारा उपस्थित लोगों को दीपावली की बधाईयां देते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव पुलिस के समक्ष रखे, समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा लोगों को भरोसा दिलाया कि दीपावली पर्व के दौरान जनसुरक्षा के लिए दन्या पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस बल को मार्केटों में विजिबल रहने के दिये निर्देश

इस दौरान लोगों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट के बारे में अवगत कराते हुए उसके बचाव के बारे में समझाया और अपने परिजनों व आसपास के लोगों को भी बताने के लिये प्रेरित किया गया।
साथ ही बिना पुलिस सत्यापन किराएदार/मजदूर न रखने, दीपावली के दृष्टिगत क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाये रखने,नवीन कानून एवं विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर डायल-112, महिला हेल्प लाईन नंबर-1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930,चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098 के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *