यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब कुमाऊँ कमिश्नर उतरे मैदान में
नैनीताल में पर्यटन के बढ़ते दबाव और आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब कुमाऊँ कमिश्नर मैदान में उतरे हैं।
नैनीताल में कमिश्नर दीपक रावत ने नारायणनगर के साथ रुसी बाइपास का निरिक्षण किया इस दौरान उन्हें कई खामियां भी नजर आयी। जिन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने पार्किंग निर्माण कर रहे केएमवीएन को आदेश दिया है
कि 2 दिन के भीतर पार्किंग के तौर पर मैदान को तैयार करें साथ ही रुसी बाइपास में भी पर्यटकों के लिये शौचालय का अभाव मिला है जिस पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि तत्काल टायलेट बनाए वहीं शटल सेवा की अव्यवस्था पर भी कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसको दुरस्त करने का निर्देश दिया है।
आपको बतादें कि तराई में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल का रुख कर रहे है। जिसके बाद नैनीताल में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।