Almora News:अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने थाना लमगड़ा के चौकी जैती में लगाया जनता दरबार जन संवाद कर सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन

0
ख़बर शेयर करें -

चौकी जैंती व मोरनौला का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये निर्देश

आज दिनांक 11.09.2025 को श्री हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थाना लमगड़ा के चौकी जैती में जनता दरबार लगाकर जन संवाद का आयोजित किया गया। जन संवाद के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।
1-थाना क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनी गई और कुछ समस्याओं को मौके पर निस्तारण किया गया और कुछ समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिये संबंधितों को निर्देशित किया।
2- स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व गणमान्य के साथ गहन विचार विर्मश कर कस्बा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु सुझाव दिया गया। जिससे आपराधिक गतिविधियों में अकुंश लगाने में सहायता प्राप्त हो सकेगी।
3-स्थानीय नागरिकों द्वारा जन संवाद के दौरान महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये जैसे- क्षेत्र में प्रभावी सायंकालिन गश्त, पिकेट आदि के लिए बताया गया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों को गश्त/पिकेट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
4-भांग की खेती को गैर-कानूनी बताते हुए आम जनमानस को उनसे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारियां दी गयी। साथ ही हिदायत दी गयी कि ग्रामीण क्षेत्र में भांग की खेती करने वालों के विरुद्ध उचित वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्र में भांग की खेती को नष्ट करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।  

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking:वर्दी घोटाले में बड़ी कार्रवाई: CM धामी ने DIG अमिताभ श्रीवास्तव को किया निलंबित!

🌸चौकी जैतीं व मोरनौला का किया आकस्मिक निरीक्षण –

साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी जैतीं व मोरनौला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। चौकी में उपस्थित पुलिस बल को और अधिक सजग रहकर संदिग्ध और आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जवानों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर प्रभारी पुलिसिंग करने हेतु बताया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न: 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, मैदानों में भी बदलेगा मिजाज

इस दौरान थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री प्रमोद पाठक, चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री नरेश कोहली सहित अन्य पुलिस कर्म0गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *