बागेश्वर शहर में गहराया डीजल, पेट्रोल का संकट
बागेश्वर शहर में गहराया डीजल, पेट्रोल का संकट
बागेश्वर जिले में एक सप्ताह से डीजल और पेट्रोल का संकट गहरा गया है। सात पंपों में से मात्र चार पंपों में ही पेट्रो पदार्थ मिल रहा है।
माल रोड स्थित भारतपेट्रोलियमपंप में तेल भराने वालों की भीड़ लग गई। रोजाना आ रहा टैंकर फिर भी नगर के पेट्रोल पंप पर लगी है।
तेल भराने वालों की भीड़ लग रही है। शहर क्षेत्र में पेट्रोल पंपों में भीड़ होने यातायात व्यवस्था पटरी से उतरने लगी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पंपों संचालकों के स्टॉक रजिस्टर चेक करने की मांग की है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया