Almora News:स्वदेशी जागरण मंच अल्मोड़ा उत्तराखंड द्वारा अगस्त क्रांति स्मृति में चौघानपाटा अल्मोड़ा में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन और पुतला किया दहन

0
ख़बर शेयर करें -

स्वदेशी जागरण मंच अल्मोड़ा उत्तराखंड द्वारा अगस्त क्रांति स्मृति में चौघानपाटा अल्मोड़ा में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन तथा पुतला दहन किया.

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक सज्जन लाल टम्टा वरिष्ठ नागरिक आयाम उत्तराखंड ने कहा  स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का नारा हर हिन्दुस्तानी के लिए स्वाभिमान की लड़ाई है, हमारे देश में आज बाजार से सामानों की  खरीदारी विदेशी वस्तुओं की निर्भरता पर अटकी पड़ी है, स्वदेशी और विदेशी सामानों में कोई अन्तर नहीं दिखाई दे रहा है कौन सी वस्तु स्वदेशी और कौन सी वस्तु विदेशी , स्वदेशी जागरण मंच ने  घरेलू सामान तेल साबुन,कपड़े,दवाइयां, इलैक्ट्रोनिक उपकरण  सौन्दर्य प्रसाधन, टुथपेस्ट, बिस्कीट,चाय कॉफी ,शीतल पेय,जूते चप्पल इत्यीदि की एक सूची तैयार की है जिसमें  विदेशी सामान  की बहुराष्ट्रीय कंपनियां अमेरिका चीन ,जापान तुर्की आदि विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पाद है हमारे देश के उत्पाद भी विदेशी कंपनियों के उत्पाद से बेहतर है. 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

.बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत का विशाल बाजार मिला हुआ है भारत के हर त्योहारों पर विदेशी कंपनियों का कब्जा है हमारे देश की जीडीपी घट रही है विदेशियों की जीडीपी बढ़ रही है जो एक बहुत सोचनीय विषय है बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश  के प्रमुख व्यवसायियों ,, व्यापारियों, कारीगरों, किसानों को नुक्सान पहुंचा रही हैं रोजगार के अवसर घट रहे हैं और स्थानीय उद्योग-धंधे बंद हो रहे हैं हम अपने देश की आर्थिक स्वतंत्रता को बचा सकते हैं  देश वासियों से अपील की जा रही कि दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी उत्पादों का प्राथमिकता दें वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार सृजन में भी बढ़ोतरी  होगी सरकार को चाहिए कि विदेशी कंपनियों पर  निर्भरता घटायें जाने पर ठोस नीति बनाई जाये ,उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, विनित बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, बिट्टू कर्नाटक, बीना नयाल, अर्जुन बिष्ट, दिनेश मठपाल, कमला तिवारी कविता वर्मा मनोज जोशी रेखा  तिवारी ,रेखा आर्या, मनीष जोशी ,पूनम पालीवाल, गोधन भैसोड़ा आनन्द भोज, कृष्ण सिंह चंदन लाल टम्टा विनोद गिरि, डा गोपाल सिंह नयाल, रोहित भोज आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *