ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 12 अगस्‍त 2025: मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों में भी तेज बारिश के दौर होने की संभावना है। 17 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश हो सकती है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही बाढ़ के खतरे को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 14 अक्टूबर 2025

इस खतरे को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के लिए कहा है। उधर बारिश के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ यात्रा एक बार फिर तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है।

टिहरी के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया है कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वार्निंग सिस्टम का भी परीक्षण किया जा रहा है और नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

वहीं अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ यात्रा को भी तीन दिनों के लिए रोक दिया गया है। तीन दिन के बाद मौसम को देखकर यात्रा पर निर्णय लिया जाएगा। भारी बारिश के चलते प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 171 सड़कें बंद हैं। वहीं पिथौरागढ़ में सरयू और सत्यनारायण में सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राजस्व अर्जन में अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान किया हासिल

अगले 4 दिन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए फील्ड स्तर पर सभी तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नदी के किनारों और संवेदनशील इलाकों में अलार्म सिस्टम को सक्रिय रखने और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम बारिश का रहा, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *